कौशाम्बी, अप्रैल 25 -- राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के बैनर तले शुक्रवार की शाम मंझनपुर स्थित डायट मैदान से लेकर चौराहे तक कैंडल मार्च निकाला गया। इस दौरान पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई। महासंघ के जिला संयोजक ओम दत्त त्रिपाठी ने कहा कि निर्दोषों के विरुद्ध ऐसी हिंसा सभ्यता के मूल्यों पर सीधा आघात है। यह हमारे देश की एकता और अखंडता पर हमला है। सभी राजनीतिक दलों और संगठनों को अपनी भिन्नताओं से ऊपर उठकर इस आतंकवादी कृत्य के विरुद्ध एकजुट होना चाहिए। सह संयोजक मायापति त्रिपाठी ने कहा कि संगठन सरकार से अपेक्षा करता है कि आतंकवाद के खिलाफ कठोरतम कार्यवाही कर दोषियों को दंडित किया जाएगा। इस मौके पर भूपेंद्र कुमार सिंह, नितिन कुमार समावेशी, मदन यादव, दीपक सिंह, बनारसी सिंह, शेष कुमार, धर्मेंद्र शुक्ल, सुनील शुक्ल, अनूप वर्म...