फिरोजाबाद, नवम्बर 28 -- नव भारतीय नारी विकास समिति द्वारा जिले को बाल विवाह मुक्त बनाने के उद्देश्य से 100 दिवसीय गहन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके चलते शुक्रवार देर शाम शहर से लेकर गांव-गांव कैंडल मार्च निकालकर लोगों को बाल विवाह नहीं करने के प्रति जागरूक किया। डॉ. जफर आलम ने कहा कि बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत एक वर्ष पूरा होने पर स्कूलों, ग्रामीण समुदायों और अन्य संस्थानों में जागरूकता कार्यक्रम और पूरे जिले में जगह-जगह शपथ समारोह आयोजित किए हैं। संगठन ने जनसमुदाय को बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम के प्रावधानों के बारे में भी जागरूक किया और उन्हें समझाया कि कानून के अनुसार बाल विवाह में किसी भी तरह से शामिल होने एवं सहायता करने वाले मेहमान, कैटरर्स, टेंट स्वामी, बैंडबाजे, सजावट करने वाले आदि पर भी कार्रवाई हो सकती है। पिछले ...