अमरोहा, अप्रैल 24 -- जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए बुधवार शाम प्राथमिक शिक्षक संघ के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकाला। कैंडल मार्च रोडवेज अड्डे से शुरू होकर नगर पालिका, आंबेडकर चौक होते हुए मुख्य बाजार और फिर वापस आंबेडकर पार्क पर पहुंचकर संपन्न हुआ। इस दौरान मृतकों की आत्मा शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई। आतंकवादियों को फांसी की सजा की मांग की गई। इस दौरान जिलाध्यक्ष यशपाल सिंह, गंगेश्वरी ब्लॉक अध्यक्ष रामवीर सिंह, उपाध्यक्ष गौरव नागर, देवेंद्र शर्मा, विजय धामा, विनोद गौतम, जयवीर सिंह, सोम सिंह, सुलेमान फराज, महताबुद्दीन, प्रकांत त्यागी, अवनीश मु​खिया, करणवीर सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...