प्रयागराज, अप्रैल 25 -- कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में बेगुनाह लोगों की हत्या के विरोध में मुसलमानों ने दरगाह हजरत अब्बास से दरगाह मौला अली दरियाबाद कब्रिस्तान तक शांतिपूर्ण तरीके से कैंडल मार्च निकाला। आतंकी संगठनों और पाकिस्तान की मजम्मत की। मारे गए बेगुनाहों को श्रद्धांजलि अर्पित की। हाथों में बैनर और पाकिस्तान मुर्दाबाद की तख्तियां लेकर बाहों पर काली पट्टी बांधकर आतंकियों के कायराना हमले का कड़ा विरोध किया गया। इस मौके पर मौ. सैय्यद जव्वादुल हैदर रिजवी, मौ. इरफान जैदी, मौ. आमिरुर रिजवी, मौ. जायर हुसैन नकवी, हसन नकवी, रौनक सफीपुरी, सैय्यद मो. अस्करी, पार्षद फसाहत हुसैन, शाहरुख शबी हसन आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...