चतरा, अगस्त 14 -- चतरा, प्रतिनिधि। गुरुवार शाम चतरा कांग्रेस द्वारा कांग्रेस कार्यालय से केशरी चौक तक कैंडल मार्च निकाला गया। जिसमें सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाग लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार विरोध प्रकट किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रमोद कुमार दुबे ने की। उन्होंने कहा कि यह केवल वोट चोरी का मुद्दा नहीं है, बल्कि संविधान की रक्षा का संकल्प भी है। दुबे ने बताया कि इस अभियान को चतरा के प्रखंड, मंडल और पंचायत स्तर तक विस्तारित करने की योजना है। इससे पहले, लोकसभा में विपक्ष के नेता एवं न्याययोद्धा राहुल गांधी ने संवाददाता सम्मेलन कर वोट चोरी प्रकरण का आंकड़ों और तथ्यों के साथ बड़ा खुलासा किया। कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष ओम प्रकाश पाठक, सुभाष दास एवं देवेंद्र सिंह, जिला सचिव कमलेश प्रजापति, कार्यालय प्रभारी...