बगहा, दिसम्बर 23 -- बेतिया, हमारे संवाददाता। क्रिसमस सेलब्रिेशन को यादगार बनाने के लिए ईसाई समुदाय के लोग प्रतिदिन कैरोल गायन का अभ्यास कर रहे हैं। भोला बाबू कॉलोनी स्थित माता मरियम की प्रतिमा के आसपास के गलियों में ईसाई समुदाय की युवाओं ने घूम-घूम कर कैरोल गायन से पूरे माहौल को गुंजायमान किया। प्रभु यीशु और माता मरियम के आशीष से जुड़े गीतों को गाकर युवाओं ने समां बांध दिया। इधर जिले के वैसे सभी क्षेत्र जहां पर ईसाई समुदाय के लोग रहते हैं वहां पर भी प्रतिदिन कैरोल गायन का अभ्यास किया जा रहा है। सोमवार को कार्निवाल का आयोजन किया जाएगा जिसमें बेतिया की प्रमुख सड़कों पर ईसाई समुदाय के लोग प्रभु यीशु का गुणगान करेंगे। केक की दुकानों पर प्रतिदिन ऑर्डर में इजाफा हो रहा है। तरह-तरह के केक तैयार करने में दुकान वाले सक्रिय हो चुके हैं। महा गिरिजा ...