कानपुर, दिसम्बर 18 -- छावनी परिषद की गुरुवार को हुई बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए। इसके तहत अब कैंट के जनरल हॉस्पिटल में डॉक्टरों को हर विजिट को दो हजार रुपये मिलेंगे। अभी तक उन्हें 800 रुपये मिलते थे, जिसे बढ़ाने की मांग डॉक्टर लंबे समय से कर रहे थे। शहर के अलग अलग जगहों पर प्रैक्टिस करने वाले रोगों के विशेषज्ञ इस हॉस्पिटल में अलग अलग दिनों के लिए आते हैं। फीस कम होने की वजह से अक्सर डॉक्टर कम आते थे, ऐसे में मरीजों को परेशानी होती थी। डॉक्टरों की यह मांग पूरी होने पर अब नियमित डॉक्टरों के आने से इलाकाई मरीजों को फायदा मिलेगा। कैंट हॉस्पिटल में अभी एक ही स्थायी चिकित्सक महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. अंजू गुप्ता हैं। सेवन इंन्फेंट्री कमांड के नवागंतुक कमांडर ब्रिगेडियर एसएन जमवाल को कैंट बोर्ड के अध्यक्ष पद की शपथ दिलाई गई। इस दौरान पूर्व कमांडर...