आगरा, सितम्बर 7 -- कैंट हैवलॉक चर्च में शिक्षा दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर सभी शिक्षकों का फूलमालाओं से स्वागत किया गया और उन्हें उपहार प्रदान किए गए। चर्च की कमेटी की ओर से महिलाओं और पुरुषों ने अपने-अपने अनुभव साझा किए। शिक्षकों ने कविताएं सुनाकर सभी को भावविभोर किया। कार्यक्रम में चर्च के फादर अर्पण जैकब ने सभी शिक्षकों के लिए प्रार्थना की। इसके साथ ही बाढ़ पीड़ित राज्यों और पंजाब के लिए विशेष प्रार्थना की गई। समारोह के बाद चर्च कमेटी की ओर से चाय-नाश्ते का आयोजन किया गया। इसमें पास्टर कमेटी के सभी सदस्यों ने सहयोग दिया। कार्यक्रम में मीडिया प्रभारी जैकब लाल भी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...