वाराणसी, दिसम्बर 1 -- वाराणसी। जीआरपी कैंट ने वाराणसी जंक्शन से रविवार देर शाम हरियाणा के निवासी चार अंतरराज्यीय चोरों को गिरफ्तार किया है। उनके पास 55 हजार रुपये नकदी, एक जोड़ी बिछिया, दो जोड़ी पायल, पेचकस, पिलास, चाभी और कटर बरामद किया गया है। सभी जेल भी जा चुके हैं। इनके खिलाफ वाराणसी कैंट के साथ ही कानपुर सेंट्रल, उत्तराखंड, हरियाणा, गोरखपुर के जीआरपी थानों में भी केस दर्ज है। सोमवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...