वाराणसी, जुलाई 21 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने सोमवार को कैंट स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर-9 से 48 कछुए बरामद करके एक तस्कर को गिरफ्तार किया। बरामद कछुओं की कीमत अंतराष्ट्रीय बाजार में लगभग 12 लाख रुपए बताई जा रही है। कछुओं को एक बैग में रखा गया था। जीआरपी के प्रभारी निरीक्षक रजोल नागर ने बताया कि सावन माह के मद्देनजर प्लेटफार्म 8-9 पर चेकिंग चल रही थी। नदिया (पश्चिम बंगाल) के चकदा निवासी सुधांशु मोहन रावल प्लेटफार्म नम्बर-9 पर ट्रेन के इंतजार में बैठा था। उसके पास दो पिट्ठू बैग थे। संदिग्ध गतिविधियों को भांपते हुए सिपाहियों ने उसकी तलाशी ली। बैग से 48 कछुए बरामद हुए। बैग समेत तस्कर को थाने लाया गया। प्रत्येक कछुए का वजन दो से तीन किलो है। पूछताछ में सुधांशु ने बताया कि शाहगंज (जौनपुर) के पोखरे और तालाब...