आगरा, नवम्बर 7 -- वंदे मातरम गीत के 150 वर्ष पूरे होने पर शुक्रवार को आगरा रेल मंडल में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए। डीआरएम कार्यालय सभागार में डीआरएम गगन गोयल की अध्यक्षता में दिल्ली में हुए कार्यक्रम के लाइव लिंक के माध्यम से राष्ट्रगीत 'वंदे मातरम्' के 150 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित मास सिंगिंग कार्यक्रम में सक्रिय सहभागिता निभाई। आगरा कैंट स्टेशन पर वंदेमातरम स्मरणोत्सव पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में वंदे मातरम का सामूहिक गायन किया गया। डीआरएम, सभी शाखा अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...