वाराणसी, फरवरी 16 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। कैंट स्टेशन पर शनिवार देर रात हार्ट अटैक के लक्षण से पीड़ित यात्री की जीआरपी इंस्पेक्टर और पीएसी के दल नायक ने सीपीआर देकर जान बचाई। हालत सुधरने पर उसका सर्कुलेटिंग एरिया स्थित ईएमआर (आपात मेडिकल कक्ष) में उपचार हुआ। धनबाद (झारखंड) के तोपचांची स्थित हीरापुर ग्राम निवासी अजय बौरी नामक यात्री अपने मित्र छोटेलाल राघवानी के साथ दर्शन पूजन करने वाराणसी आया था। रात 1.40 बजे अचानक हार्ट अटैक के लक्षण के साथ वह बेहोश हो गया। इस दौरान रेलवे परिसर का चक्रमण कर रहे जीआरपी इंस्पेक्टर हेमंत कुमार सिंह और 34 वीं पीएसी बटालियन के दल नायक सुधीर कुमार सिंह और पीसी गोविंद चौबे की निगाह उन पर पड़ी। शोर मचाते हुए छोटेलाल राघवानी ने अपने मित्र की जान बचाने की गुहार लगाई। समय रहते उसे सीपीआर दिया गया। थोड़ी राह...