वाराणसी, नवम्बर 29 -- वाराणसी। कैंट स्टेशन के यात्री प्रतीक्षालय में गुरुवार देर रात एक महिला ने बच्ची को जन्म दिया। फिलहाल जच्चा और बच्चा स्वस्थ हैं। इमरजेंसी मेडिकल रूम (ईएमआर) की टीम ने सकुशल डिलीवरी कराने के बाद महिला को कबीरचौरा स्थित मंडलीय अस्पताल भेज दिया। संत कबीर नगर जिले के कुकरौंथी की 19 वर्षीय काजल गुरुवार को यात्री प्रतीक्षालय में बैठी थी। देर रात अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। यह देखकर वहां मौजूद एक यात्री ने रेलवे प्रशासन को इसकी जानकारी दी। इसके बाद कंट्रोल रूम से सूचना मिलते ही ईएमआर की टीम पहुंच गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...