वाराणसी, अगस्त 20 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। कैंट (वाराणसी जंक्शन) स्टेशन पर मंगलवार को स्टेशन डायरेक्टर अर्पित गुप्ता ने औचक निरीक्षण में दो अवैध वेंडर पकड़े। इनमें से एक चंडीगढ़- पाटलीपुत्र एक्सप्रेस से उस समय पकड़ा गया, जब वह धीमी गति से स्टेशन पर आ रही ट्रेन से यार्ड में उतर रहा था। उसके पास से नमकीन की एक बाल्टी जब्त की गई। वहीं, दूसरे प्लेटफॉर्म संख्या-1 पर अनधिकृत कम्पनी के पानी को बेचते हुए पकड़ा गया। इस दौरान प्लेटफॉर्म नम्बर-2 पर एक और अवैध वेंडर समोसा भरी टोकरी छोड़कर भाग गया। उसका सामान जब्त कर लिया गया। देर शाम सीसीटीवी कैमरे पहचान के बाद उसे पकड़ लिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...