आगरा, अगस्त 11 -- आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वतंत्रता दिवस से पूर्व रेलकर्मियों ने सोमवार को आगरा कैंट स्टेशन पर हर घर तिरंगा रैली व बाइक रैली निकली। रैली को जिला आयुक्त (स्काउट) पवन जयंत व सीनियर डीपीओ सनत जैन ने झंडी दिखाकर रवाना किया। स्काउट/गाइड व स्पोर्ट्स से जुड़े रेलकर्मियों ने रैली में हिस्सा लिया। तिरंगा रैली व बाइक रैली उत्तर मध्य रेलवे संस्थान आगरा छावनी से शुरू होकर साउथ रेलवे कॉलोनी, ऑफिसर्स कॉलोनी, आगरा कैंट स्टेशन से होते हुए मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय पहुंची। पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि हर घर तिरंगा अभियान तीन चरणों में आयोजित किया जा रहा है। प्रथम चरण दो से आठ अगस्त तक, दूसरा चरण आठ से 12 अगस्त और तीसरा चरण 12 से 15 अगस्त तक आयोजित होगा। इस दौरान जागरूकता रैली, तिरंगा रैली, सांस्कृतिक कार्यक्रम समेत अन्य ...