वाराणसी, जून 22 -- वाराणसी। कैंटोंमेंट स्थित मल्टीपरपज मैदान में खेली जा रही छावनी परिषद 5-ए साइड रात्रिकालीन हॉकी प्रतियोगिता में शुक्रवार रात फाइनल खेले गए। विवेक एकेडमी शिवपुर ने झांसी हॉस्टल को 4-2 से हराकर छात्र वर्ग की विजेता ट्रॉफी अपने नाम कर ली। विवेक एकेडमी की ओर से सेराज ने दो गोल किए, जबकि सुजीत और पंकज ने एक-एक गोल दागा। झांसी हॉस्टल की ओर से मनीष और ललित ने गोल किए। झांसी हॉस्टल के सुभाष को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार प्रदान किया गया। टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ स्कोरर का पुरस्कार सेराज को दिया गया। सेराज ने पूरे टूर्नामेंट में 8 गोल किए। वहीं 40 साल से अधिक आयु वर्ग के फाइनल में कैंट स्टार हॉकी क्लब ने शिवपुर को 3-1 से हराकर शानदार जीत दर्ज की। फारुख अहमद ने पहला गोल किया, जबकि अनीस और इमरान ने एक-एक गोल कर टीम की जीत सुन...