रामगढ़, जनवरी 21 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। रामगढ़ शहर में जन समस्याओं को लेकर भाजपा रामगढ़ कैंट मण्डल अध्यक्ष सुशांत पांडेय के अगुवाई में एक प्रतिनिधि मंडल रामगढ़ छावनी परिषद के अधिशासी अधिकारी अनंत आकाश से मुलाकात किया। इस दौरान शहर की समस्याओं का जिक्र किया गया है। घरों में सप्लाई की जाने वाली पीने के पानी, नाली की नियमित सफाई, पार्किंग स्थल को सुव्यस्थित करना, चट्टी बाजार, लोहार टोला, ट्रेकर स्टैंड, बिरसा बस स्टैंड, मेन रोड सहित अनुमंडल कार्यालय के समीप वर्षों से खराब वेपर लाइट को ठीक करने, सार्वजनिक स्थानों की नियमित सफाई समीप स्ट्रीट लाइट लगाने, खराब स्ट्रीट लाइट को ठीक करने और शहर के सौंदर्यीकरण सुनिश्चित करने की बात कही। प्रतिनिधि मंडल में नगर अध्यक्ष सुशांत कुमार पांडेय, राजीव पामदत्त, शशि शेखर सिंह, संतोष कुमार साह, ऋषिकेश सिंह, ...