देहरादून, फरवरी 25 -- पटेलनगर क्षेत्र में विधायक निधि से नाली-जाली निर्माण कार्य का मंगलवार को विधायक सविता कपूर ने शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जा रही है और जनता की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत किया जा रहा है। स्थानीय पार्षदों और अन्य लोगों ने इस पहल के लिए विधायक का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर पार्षद डोली मोहन, पंकज गुप्ता, कमल वर्मा और राजू रात्रा अन्य साथी उपस्थित रहे। वहीं इंद्रा नगर हिल व्यू में विधायक सविता कपूर ने सड़क का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर स्थानीय पार्षद प्रवीन नेगी, देवेंद्र सिंह बिष्ट, सूरज बिष्ट, पीएस रावत, जय सिंह रावत और नरेंद्र भंडारी सहित कई लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...