देहरादून, दिसम्बर 3 -- कैंट विधायक सविता कपूर ने बुधवार को वार्ड 37 बल्लूपुर के दुर्गा विहार में विधायक निधि से निर्मित नाली निर्माण कार्य का लोकार्पण किया। इस अवसर पर सविता कपूर ने बताया कि पूर्व में नाली की हालत अत्यंत खराब थी जिसकी वजह से जल भराव भी होता था। क्षेत्रवासियों ने कुछ समय पूर्व उन्हें ये समस्या बताई थी। जिस पर उन्होंने अधिकारियों को बुलाकर समाधान के निर्देश दिए थे। विधायक ने बताया कि नाली बनने से सड़क भी पहले के मुकाबले चौड़ी हो गई है। विधायक निधि से क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग, एमडीडीए एवं जल निगम इंदिरा नगर, इंजीनियर एनक्लेव एवं अन्य स्थानों पर भी विकास कार्य गतिमान है। मौके पर पार्षद अंकित अग्रवाल, शक्ति केंद्र संयोजक बीएस रावत, बूथ अध्यक्ष सिद्धार्थ चौहान, पूनम गुप्ता, आरएस रावत, सीएस राणा, पीके भटनागर, नरेश चंद्र चौह...