लखनऊ, अगस्त 14 -- राजधानी के कैंट रोड ऑडियंस सिनेमा के पास और विक्रमादित्य मार्ग चौराहे पर गुरुवार को सड़क धंसने की घटनाओं ने लोगों की चिंता बढ़ा दी। गनीमत रही कि हादसे के समय कोई बड़ा वाहन या पैदल राहगीर धंसी हुई जगह से नहीं गुजरा, वरना गंभीर दुर्घटना हो सकती थी। करीब डेढ़ से दो वर्ष पहले जल निगम ने इन दोनों स्थानों पर सीवर लाइन और वाटर लाइन डाली थी। नगर निगम के अधिशासी अभियंता किशोरी लाल ने बताया कि जल निगम की डाली गई सीवर लाइन में लीकेज होने के कारण सड़क धंस गई। उन्होंने कहा कि ऑडियंस सिनेमा के पास सड़क मरम्मत का कार्य जारी है, वहीं विक्रमादित्य मार्ग चौराहे के पास भी लीकेज की पुष्टि हुई है। यहां फिलहाल बालू और मलबा भरकर सतह को समतल किया गया है, ताकि यातायात बाधित न हो। अधिशासी अभियंता ने बताया कि जल निगम को इसके लिए पत्र भेजा गया है औ...