कानपुर, नवम्बर 1 -- मुहर कैंटोमेंट बोर्ड की बैठक में विकास कार्यों पर मुहर टेंडर न होने से पुरानी कंपनी ही कराएगी सफाई कानपुर, प्रमुख संवाददाता। बिग्रेडियर शब्बुरुल हसन, सांसद रमेश अवस्थी की मौजूदगी में कैंट बोर्ड की बैठक शनिवार को छावनी दफ्तर मुख्यालय में हुई। सीसी और डामर रोड के आए अलग-अलग आए प्रस्तावों पर बोर्ड ने मुहर लगा दी। 2.39 करोड़ रुपये से 14 सीसी और डामर रोड बनेंगी। इसके साथ ही प्रस्ताव पारित हुआ कि रोड लाइटें अब केस्को के पोल पर नहीं बल्कि निजी लगाए जाने वाले पोलों पर लगेंगी। पैराशूट मॉडल कैंट अस्पताल और सर्किट हाउस तिराहे पर लगाने में मंजूरी दी गई। साथ ही 2.53 करोड़ रुपये से इंटरलॉकिंग औऱ अन्य कार्य होंगे। बोर्ड बैठक में सीईओ स्टीफन पीडी, विधायक मो. हसन रूमी, बोर्ड सदस्य लखन ओमर और अन्य अफसरों की मौजूदगी में एक-एक प्रस्ताव पर...