लखनऊ, सितम्बर 24 -- चार दिन पहले कैंट इलाके में देखे गए तेंदुआ का कोई सुराग नहीं मिल रहा है। वन विभाग की ओर से तीन टीमें और छह ट्रैप कैमरे में भी तेंदुआ कैद नहीं हो सका। बुधवार को भी तेंदुए के नए पगचिह्न नहीं मिले। यहीं नहीं तेंदुआ किस रास्ते गया, उसकी लोकेशन का पता भी नहीं चल पा रहा है। इससे कैंट क्षेत्र से जुड़े कालोनी और गन्ना अनुसंधान में रहने वालों के बीच दहशत बरकरार है। कैंट क्षेत्र में तेंदुए के सड़क पार करने का वीडियो वायरल हुआ था। जंगल के खेतों में तेंदुए के पगचिह्न मिलने के बाद कैंट क्षेत्र में रहने वालों के बीच दहशत का महौल बन गया। कैंट क्षेत्र में गन्ना अनुसंधान संस्थान के आसपास, इच्छूपुरी कॉलोनी, गीतापुरी, कैशाल कालोनी और आसपास की झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले लोगों में काफी डर बना हुआ है। रेंजर संजय कुमार ने टीम के साथ बुधव...