बरेली, अक्टूबर 8 -- बरेली। कैंट बोर्ड की सीईओ डॉ. तनु जैन ने मंगलवार को प्रदेश के पशुधन एवं दुग्ध विकास राज्यमंत्री धर्मपाल सिंह से भेंट की। इस दौरान कैंट में एक गोशाला स्थापित करने के विषय पर चर्चा की। इस दौरान देशी गायों के संरक्षण, गो-आधारित उत्पादों के प्रोत्साहन और जैविक अपशिष्ट प्रबंधन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विचार-विमर्श किया गया। कैबिनेट मंत्री ने सीईओ की इस पहल की सराहना करते हुए आश्वासन दिया कि राज्य सरकार इस परियोजना को पूर्ण सहयोग प्रदान करेगी। जिससे बरेली गौसंवर्धन और सतत दुग्ध विकास का आदर्श केंद्र बन सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...