बरेली, दिसम्बर 10 -- बरेली। कैंट में ब्रह्मदेव सेवा ट्रस्ट की ओर से श्रीमद भागवत कथा के मंदिर से कलश यात्रा निकाली गई। यात्रा का शुभारंभ कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने किया। धोपेश्वर नाथ चौक से शहर में होते हुए धोपेश्वर नाथ मंदिर पहुंची। पूजा अर्चना के बाद ब्रह्मदेव मंदिर पर कलश यात्रा संपन्न हुई। इसके बाद अयोध्या धाम से आए कथाव्यास अनंताचार्य ने श्रद्धालुओं को भागवत महापुराण की महिमा का वर्णन किया। कार्यक्रम में दौरान ट्रस्ट के अध्यक्ष शशिकांत जयसवाल, संरक्षक श्रीधर शुक्ला, डॉ. वैभव जायसवाल, गिरजा शंकर शुक्ला और आनंद साहू आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...