कानपुर, अक्टूबर 27 -- फोटो लालकुर्ती बदलीपुरवा रोड पर खंडहर के पास से दबोचे गए पुलिस ने चोरी की 24 बैटरी, ई रिक्शा व बाइक किया बरामद चकेरी। कैंट में इंडस टॉवर से बैटरियां चुराने वाले पांच बदमाशों को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने आरोपितों के पास से चोरी हुई 24 बैटरियां, एक ई रिक्शा, एक बाइक समेत लोहे की रॉड बरामद की है। जाजमऊ केडीए कॉलोनी निवासी मोहम्म्द जैद के अनुसार वे इंडस टॉवर्स लिमिटेड में टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि उनकी कंपनी का एक टॉवर कैंट में लगा है। जैद ने बताया कि बीती 20 अक्टूबर की शाम को वह टॉवर का मेन्टीनेन्स करने के लिए गए थे। जहां पर उन्हें बैटरी बैंक का केबिन टूटा हुआ और बैटरियां गायब मिलीं। जिस पर उन्होंने कैंट थाने में चोरी का मामला दर्ज कराया था। थाना प्रभारी अरविन्द कुमार...