रुडकी, सितम्बर 22 -- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सैकड़ो मरीज ने विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा अपने स्वास्थ्य की जांच कराई। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अचिंतन गर्ग ने बताया कि शिविर के दौरान लगाई गई ओपीडी में 470 मरीज ने अपना रजिस्ट्रेशन कराकर एक्स-रे, पैथोलॉजी समेत कई तरीके की स्वास्थ्य की जांच कराई। कार्यक्रम में पात्र लोगों को विकलांग प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरिद्वार डॉ. आरके सिंह, डॉ. अनिल वर्मा, गन्ना समिति लिब्बरहेड़ी अध्यक्ष निशु राठी, सुशील राठी, डॉ. अलका तोमर, डॉक्टर उस्मान, फार्मासिस्ट कमलेश, अमरीश कुमार, अनुज भारद्वाज, आकाश सैनी, दीवांशु शर्मा, डॉक्टर अनीता भारती, किशनपाल सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...