मेरठ, सितम्बर 18 -- बुधवार को सेवा पखवाड़ा के तहत स्वच्छता ही सेवा-2025 के अंतर्गत कैंट बोर्ड में सीईओ जाकिर हुसैन सभी कर्मचारियों, अधिकारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। यह कार्यक्रम भारत सरकार की ओर से संचालित स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत लागू किया है। कार्यक्रम की सफलता को लेकर सीईओ जाकिर हुसैन ने पहले सभी कर्मचारियों को विश्वकर्मा पूजा दिवस पर बधाई दी। साथ ही सभी छावनी के नागरिकों व कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियों से बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का अनुरोध किया। कार्यक्रम के अंतर्गत 17 सितम्बर से दो अक्टूबर तक "स्वच्छता पखवाड़ा" मनाया जाएगा। इस वर्ष का विशेष थीम है-स्वच्छोत्सव-त्योहारों में स्वच्छता का उत्सव। इस अवधि में छावनी क्षेत्र के विभिन्न गंदे स्थलों की पहचान कर उनकी सफाई एवं ट्रांसफॉर्मेशन गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। इस अवसर पर संयुक्त सीईओ...