अल्मोड़ा, जून 18 -- रानीखेत, संवाददाता। योग सप्ताह के उपलक्ष्य में छावनी परिषद का रानीखेत सप्ताह शुरू हो गया है। सप्ताह का शुभारंभ छावनी परिषद के सीईओ कुणाल रोहिला ने किया। उन्होंने कहा कि सप्ताह के तहत तमाम कार्यक्रम आयोजित होंगे। पहले दिन पिरूल वुमेन ऑफ़ उत्तराखंड के नाम से प्रसिद्ध मंजू आर साह ने पिरूल के माध्यम से विभिन्न कलाकृतियों के निर्माण को लेकर कार्यशाला आयोजित की और पिरूल से सामग्री बनाने के गुर सिखाए। विभिन्न कलाकृतियों के निर्माण की बारीकियों को भी उन्होंने बताया। इस दौरान 40 प्रतिभागी मौजूद रहे। बोर्ड के राजस्व अधीक्षक राजेंद्र पंत, स्वछता निरीक्षक अजय प्रताप, चंदन कुमार, रेंजर कमल फर्त्याल, प्रोग्रामर मोहमद अकील अहमद, स्टोर कीपर चंद्रभानु, ललित कुमार, सावन कुमार, एलीजाबेथ पेट्रिक के अलावा यहां महिका फर्त्याल, स्वाति सिंह, ड...