मेरठ, मई 3 -- कैंट बोर्ड ने लगातार तीसरे दिन भी शुक्रवार को लालकुर्ती क्षेत्र के घोसी मोहल्ले में अवैध डेयरियों के खिलाफ अभियान चलाया। हालांकि शुक्रवार को जब टीम डेयरी हटाने पहुंची तो डेयरी संचालक ने पशुओं को मौके से भगा दिया। टीम ने मौके पर मिले सबमर्सिबल को उखाड़कर जब्त कर लिया। कैंट बोर्ड सीईओ जाकिर हुसैन के निर्देश पर शुक्रवार को घोसी मोहल्ले में टीम अवैध डेयरियों को हटाने पहुंची। बताया गया कि यहां डेयरी संचालक मुन्ना ने टीम के पहुंचने से पहले ही गाय व भैंस को भगा दिया, लेकिन मुन्ना के घर पर अवैध सबमर्सिबल लगा था। कैंट बोर्ड की इंजीनियरिंग विभाग की टीम ने राजस्व विभाग के सहयोग से इसे हटाया। सबमर्सिबल का सारा सामान भी जब्त कर लिया। कैंट बोर्ड प्रवक्ता जयपाल सिंह तोमर ने बताया कि सीईओ के निर्देश के तहत छावनी क्षेत्र को डेयरी मुक्त कराना...