मेरठ, अप्रैल 10 -- कैंट बोर्ड के सफाई कर्मचारियों ने जेसीबी चालक से विवाद के बाद आंदोलन की चेतावनी दी है। अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस, शाखा छावनी परिषद मेरठ ने बैठक कर सफाई कार्य के लिए पांच वार्डों में दिए गए ठेके में भ्रष्टाचार, कमीशन खोरी, सफाई कर्मचारियों के अधिकारों का हनन करने के विरोध में आंदोलन की चेतावनी दी। यह भी कहा कि अब जनप्रतिनिधियों के खिलाफ भी आंदोलन होगा। आंदोलन तीन चरणों में किया जाएगा। 11 अप्रैल को शाम महर्षि वाल्मीकि चौक पर मोमबत्ती जलाकर भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन का बिगुल बजाया जायेगा। 16 अप्रैल को छावनी परिषद कार्यालय के समक्ष जनप्रतिनिधियों के खिलाफ सामूहिक उपवास किया जाएगा। 24 अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल एवं धरना शुरू कर दिया जाएगा। इस अवसर पर अध्यक्ष राजू पेंटर, शाखा महामंत्री वीरेंद्र उर्फ बिट्टू, संगठन क...