मेरठ, अगस्त 14 -- हर घर तिरंगा अभियान के तहत बुधवार को कैंट बोर्ड कर्मचारियों, अधिकारियों ने तिरंगा बाइक रैली निकाली। शुभारंभ कैंट बोर्ड सीईओ जाकिर हुसैन ने किया। सीईओ के नेतृत्व में कैंट बोर्ड कार्यालय से बाइक रैली का आयोजन किया। बाइक रैली में कैंट बोर्ड कार्यालय के साथ-साथ छावनी हॉस्पिटल, सीएबी इंटर कॉलेज के कर्मचारियों ने शामिल होकर भारत मां के जयघोष के साथ देश के अमर सपूतों को श्रद्धांजलि दी। यह विशाल तिरंगा यात्रा कैंट बोर्ड के मुख्य द्वार से शुरू होकर गांधी बाग, माल रोड सहित कैंट क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में होते हुए वापस कैंट कार्यालय में समाप्त हुई। इस मौके पर सीईओ जाकिर हुसैन ने कहा कि राष्ट्र प्रेम से बढ़कर कोई प्रेम नहीं होता। ईमानदारी से राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दें, तो इसे भी सच्ची राष्ट्र सेवा माना जाएगा। इस अवसर पर ...