विकासनगर, मई 28 -- व्यापार मंडल चकराता के तत्वावधान में छावनी परिषद चकराता के अध्यक्ष ब्रिगेडियर अलीन देब साहा और जौनसार पब्लिक स्कूल चकराता की प्रधानाचार्या लीना साहा का स्थानांतरण हो जाने पर उनका संयुक्त विदाई समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में लोगों ने उन्हें भावभीनी विदाई देते हुए उनके द्वारा चकराता बाजार और विद्यालय के विकास के लिए किए गए प्रयासों की सराहना की। छावनी बाजार चकराता स्थित कैंट इंटर कॉलेज के सभागार में आयोजित विदाई समारोह में उपस्थित व्यापारियों और गणमान्य व्यक्तियों ने बोर्ड अध्यक्ष ब्रिगेडियर साहा और प्रधानाचार्या जौनसार पब्लिक स्कूल लीना का स्वागत किया। वक्ताओं ने कहा की बोर्ड अध्यक्ष का कार्यकाल अभूतपूर्व रहा है। उन्होंने अपने कार्यकाल में बोर्ड व जनता के बीच कभी विवाद नहीं होने दिया। ट्रंचिंग ग्राउंड से टनों कूड़ा...