वाराणसी, सितम्बर 3 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। पांडेयपुर स्थित मानसिक अस्पताल के पास मंगलवार देर रात कैंट पुलिस ने मुठभेड़ में दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया। इनकी पहचान सारनाथ के सलारपुर निवासी अजय गुप्ता और लोहता के हरपालपुरा कनाई सराय निवासी शाहिद अंसारी के रूप में हुई है। शाहिद अंसारी के पैर में गोली लगी है। कैंट थाना क्षेत्र स्थित एक शराब की दुकान से बीते दिनों नकबजनी कर 90 हजार नगदी और शराब की चोरी हुई थी। इस मामले में पुलिस आरोपियों की पहचान कर तलाश में जुटी थी। मंगलवार रात सूचना मिली कि घटना में शामिल शातिर चोर मानसिक अस्पताल के पीछे किसी अन्य घटना को अंजाम देने वाले हैं। सूचना पर कैंट इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्र पुलिस बल के साथ पहुंचे। घेराबंदी कर चेकिंग शुरू की। इस दौरान बाइक सवार बदमाश पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगे। जव...