मथुरा, जून 7 -- विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति द्वारा निजीकरण के विरोध में आंदोलन शुक्रवार को भी जारी रहा। कैंट कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन कर बिजली कर्मचारियों ने नारेबाजी की। शुक्रवार को कामरेड धर्मेंद्र सभागार प्रांगण, काली मंदिर के पास कैंट कार्यालय पर विरोध सभा हुई। इसमें समिति के सदस्यों ने विचार-विमर्श कर रणनीति बनाई। सभी बिजली कर्मचारियों ने निजीकरण के विरुद्ध अपनी आवाज बुलंद की। संघर्ष समिति के इंजी राहुल चौरसिया, अजीत सिंह, देवेन्द्र तिवारी , मनीष कुमार, गया सिंह, मानवेंद्र, ध्रुव साहू, संदीप पटेल, मनीष, ग्यान प्रकाश, प्रदीप सागर, नरेंद्र, कन्हैया, रामवीर, हेमंत, नारायण दत्त, मनीष आदि ने बताया कि 22 जून को लखनऊ में महापंचायत होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...