प्रयागराज, नवम्बर 25 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। न्यायालय के आदेश की अवहेलना करना कैंट थाना प्रभारी को महंगा पड़ गया। कोर्ट के आदेश पर कैंट थाने में इसी थाने के प्रभारी सुनील कुमार के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की गई है। थाना प्रभारी पर न्यायालय के आदेश की अनेदखी करने और 14 महीने में तीन बार नोटिस के बावजूद याचिकाकर्ता का मुकदमा दर्ज नहीं करने का आरोप है। राजापुर निवासी प्रतियोगी छात्र दिनेश चंद्र गौतम पर दो अप्रैल 2022 की रात लगभग दस बजे पुरानी रंजिश में सोनू यादव और उसके रिश्तेदार हरिनाथ यादव ने सरिया व लाठी से जानलेवा हमला किया था। दिनेश चंद्र ने तहरीर देने के बावजूद कैंट थाने में एफआईआर दर्ज नहीं होने पर विशेष न्यायाधीश (एससी-एसटी) कोर्ट में याचिका दायर की थी। न्यायालय की ओर से 21 सितंबर 2024 को कैंट थाना प्रभारी को मुकदमा दर्ज कर दो...