गोरखपुर, फरवरी 22 -- गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता नए और भव्य कैंट थाना के लिए आखिरकार जिला प्रशासन ने भूमि आवंटित कर दी। अब सीएस चौक यानी छात्र संघ चौराहे के पास नया कैंट थाना बनने का रास्ता साफ हो गया है। थाना सात हजार वर्गमीटर यानी डेढ़ एकड़ में बनेगा। वहीं, मौजूदा कैंट थाने को चौकी में तब्दील कर दिया जाएगा। सड़क चौड़ीकरण की ज़द में आने के बाद कैंट थाने के परिसर को भी तोड़ा गया था। पहले से ही यह थाना परिसर काफी छोटा था और पुलिसकर्मियों को वहां काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। पार्किंग भी नहीं थी और केस प्रॉपर्टी के तौर पर मौजूद वाहनों के रखरखाव में भी दिक्कतें आ रही थीं। बरामद या सीज किए गए वाहनों को सड़क पर खड़ा करना पुलिसकर्मियों की मजबूरी हुआ करती थी। अधिकारियों के थाना पर पहुंचने पर वाहनों को सड़क पर ही पार्क कराना पड़ता था। पहले ...