मेरठ, जून 19 -- मेडिकल अस्पताल की माइक्रोबॉयोलॉजी लैब में बुधवार को 18 सैंपल की जांच में एक महिला कोरोना पॉजिटिव मिली है। कैंट क्षेत्र की रहने वाली कोरोना पॉजिटिव महिला खांसी, बुखार के साथ कमजोरी और शरीर में दर्द की शिकायत थी। महिला को स्वास्थ्य विभाग ने होम आइसोलेशन कर दिया है। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. सुधीर कुमार ने बताया कि अब तक जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 17 हो गई है। होम आइसोलेशन में अब सक्रिय आठ मरीज है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...