मेरठ, जुलाई 14 -- मेरठ, प्रमुख संवाददाता। सदर बाजार क्षेत्र के एक बड़े स्कूल में शुक्रवार को छात्र गुटों में स्कूल के अंदर भिड़ंत हो गई। स्कूल कॉरिडोर में कॉमर्स छात्र को जमकर पीटा गया। बीच बचाव में आई महिला शिक्षिका से भी छात्रों ने हाथापाई कर दी। हंगामा हो गया। पीड़ित छात्र ने कोऑर्डिनेटर के कमरे में घुसकर जान बचाई। स्कूल प्रशासन की ओर से आरोपी छात्रों के परिजनों को सूचना दी गई है। अभी तक पुलिस कार्रवाई नहीं की गई है। स्कूल में शुक्रवार को 11वीं के छात्र गुटों में तनातनी हो गई थी। कुछ छात्रों ने मिलकर कॉमर्स के छात्र को घेर लिया। मौके पर गाली गलौज के बाद आरोपी छात्रों ने पीड़ित पर हमला कर दिया। कॉरिडोर में पीड़ित छात्र को गिरा गिराकर पीटा। मौके पर हंगामा हो गया, जिसके बाद एक शिक्षिका बीच बचाव में आ गई। आरोपी छात्रों ने शिक्षिका को भी धक...