लखनऊ, मई 4 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। कैंट विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सभी प्रमुख बाजारों में विधायक निधि से सीसीटीवी कैमरे लगेंगे। इसके लिए व्यापार संगठन प्रस्ताव बनाकर दें। यह बात डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कही। वह रविवार को उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल की हुसैनगंज इकाई के क्षेत्रीय व्यापारी सम्मेलन एवं शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि व्यापारियों की हर लड़ाई में कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग करेंगे। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा कि विदेशी ई-कॉमर्स कंपनियों द्वारा सरकार के नियम कानूनों का उल्लंघन करते हुए व्यापार किए जाने से प्रदेश के परम्परागत रिटेल (ख़ुदरा व्यापारियों) सेक्टर के व्यापारियों के सामने अपने व्यापार को बचाने में बड़ी समस्या आ रही है। ई-कॉमर्स व्यापार करने की वर्तमान विधा है। प्रदेश एवं दे...