बरेली, अक्टूबर 11 -- बरेली। छावनी परिषद में शुक्रवार को सामान्य बोर्ड बैठक ब्रिगेडियर गगनदीप सिंह की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान सीईओ डॉ. तनु जैन, सांसद छत्रपाल सिंह और विधायक संजीव अग्रवाल उपस्थित रहे। बैठक में छावनी क्षेत्र के नागरिक कल्याण, स्वच्छता, शिक्षा, कौशल विकास, महिला सशक्तिकरण एवं आधारभूत संरचना विकास से जुड़े कई प्रस्तावों पर विचार और अनुमोदन किया गया। बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए कर्मचारियों को गैर-उत्पादकता (एडहॉक) बोनस प्रदान देने का निर्णय लिया गया। दीपावली से पूर्व ग्रुप-डी कर्मचारियों के आवासों की पेंटिंग कराई जाएगी। युगवीणा लाइब्रेरी में भारतीय ज्ञान प्रणाली अनुभाग बनेगा और आरएन टैगोर इंटर कॉलेज के भवन की रंगाई-पुताई एवं आंतरिक मार्ग की मरम्मत होगी। कैंट गर्ल्स प्राइमरी स्कूल में कौशल विकास केंद्र, जनरल अस्पताल...