वाराणसी, जून 22 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। कैंटोंमेंट क्षेत्र में फुटपाथ से गुजरते हुए आपको आसपास बनारस की सांस्कृतिक विरासत, हस्तशिल्प और पारंपरिक उत्पादों की झलक दिखेगी। इन उत्पादों की कलाकृति यहां स्थापित की जाएगी। वीडीए ने छावनी परिषद के साथ मिलकर मॉल रोड पर फुटपाथ बनाएगा। पर्यटकों के लिए काशी की यात्रा को और भी यादगार बनाने के लिए यहां सेल्फी प्वाइंट्स बनाए जाएंगे। इसमें लकड़ी के खिलौने, गुलाबी मीनाकारी, बनारसी साड़ी आदि की कलाकृति लगेगी। इस परियोजना में 2.5 मीटर चौड़ा वॉक-वे, पर्यटन स्थलों के बारे में जानकारी देने वाला साइनेज, पौधरोपण, बैठने की जगह, लाइटिंग और पार्किंग स्थल शामिल है। वीडीए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने कहा कि मॉल रोड पर काफी संख्या में पर्यटक आते हैं। वाहनों के कारण पैदल यात्रियों को असुविधा होती है। इस पैदल मार्ग को न...