रुद्रपुर, अक्टूबर 6 -- रुद्रपुर संवाददाता। सरदार भगत सिंह राजकीय महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्रों की समस्याओं को लेकर छात्रसंघ अध्यक्ष रजत सिंह बिष्ट ने डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन में महाविद्यालय परिसर में कैंटीन से लेकर छात्रावास तक की जर्जर सड़क के शीघ्र निर्माण की मांग की गई है। रजत सिंह बिष्ट ने कहा कि यह सड़क पिछले कई वर्षों से खराब हालत में है। इससे रोजाना सैकड़ों छात्रों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि पूर्व में भी छात्रा उपाध्यक्षा शिवानी शर्मा (सत्र 2023-24) द्वारा इसी विषय पर ज्ञापन सौंपा गया था, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई है। उन्होंने कहा कि डिग्री कॉलेज में बड़ी संख्या में छात्र अध्ययनरत हैं और जर्जर सड़क उनकी दैनिक दिनचर्या को प्रभावित कर रही है। यदि...