नोएडा, सितम्बर 24 -- दादरी। दादरी कोतवाली क्षेत्र के नई बस्ती गांव स्थित एक वेयर हाउस में साझेदारी में कैंटीन करने वाले युवती को जहर देकर मारने का मामला प्रकाश में आया है आरोप है कि साझे की हिसाब की मांग करने पर युवती की जहर देकर हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जपनद बदायूं की रहने वाली अंजली नई बस्ती गांव के पास नेशनल हाईवे 91 पर स्थित एक वेयर हाउस में साझे में कैंटीन का संचालन करती थी। साझेदार प्रेमलाल यादव भी बदायूं का रहने वाला है। प्रेमलाल की पत्नी प्रीति देवी और अंजली कैंटीन में खाना बनाने का कार्य करती है जबकि प्रेमलाल काउंटर संभालता था। मंगलवार को जहर से अंजलि की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि साझेदार ने जहर देकर उसकी हत्या की है। बुधवार को अंजलि के परिवार के लोग कोतवाली पहुंचे परिवार के लोगों का ...