अमरोहा, नवम्बर 25 -- अमरोहा, संवाददाता। अगस्त माह में रजबपुर थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे स्थित कैंटीन के संचालक और उनके दो बेटों से मारपीट के मामले में मुकदमा दर्ज हुआ है। अदालत के आदेश पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने प्रकरण की विवेचना शुरू कर दी है। सीओ स्तर पर कराई गई जांच में दोषी मिलने पर एसपी ने पुलिसकर्मियों को निलंबित व लाइनहाजिर कर दिया था। तीनों के खिलाफ विभागीय जांच भी बिठाई गई थी। घटना आठ अगस्त की रात की थी। थाना क्षेत्र के गांव शकरपुर समसपुर के रहने वाले शम्शुद्दीन हाईवे पर एक मेडिकल कॉलेज के पास अपनी कैंटीन चलाते हैं। उनके बेटे शाकिब व शहादत भी अपनी-अपनी शिफ्ट में कैंटीन पर बैठते हैं। रात में करीब 11 बजे एक कार उनकी कैंटीन पर आकर रुकी। जिसमें पांच लोग सवार थे जो बुरी तरह नशे में थे। खुद को पुलिसकर्मी बताने वाले इन लोगों ने किस...