मुरादाबाद, जुलाई 12 -- कटघर थाना क्षेत्र के हनुमानमूर्ति स्थित देशी शराब की दुकान के पास कैंटीन चलाने वाले को मारपीट कर 20 हजार रुपये की रंगदारी मांगी। आरोपियों ने तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी देकर 2200 रुपये वसूल लिए। शिकायत पर पुलिस ने एक नामजद समेत चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। कटघर थाना क्षेत्र के सूरजनगर पीतलनगरी निवासी उमेश सैनी उर्फ भोला हनुमानमूर्ति देशी शराब के ठेके के पास कैंटीन चलाता है। उमेश ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते 6 जून को गुलाबबाड़ी देशी शराब के ठेके का चेकिंग इंचार्ज दीपक बोलेरो गाड़ी से दो-तीन लोगों को लेकर उसकी दुकान पर आया। आरोप है कि आते ही दीपक और उसके साथियों ने उमेश से गाली गलौज की। पीड़ित उमेश सैनी के अनुसार उसने दुकान से बाहर आकर पूछा गाली क्यों दे रहे हो तो वीडियो बनाने लगा। आरोप लगाया ...