अमरोहा, नवम्बर 26 -- हसनपुर, संवाददाता। कैंटीन पर स्मैक-चरस देने के बदले दो किशोरों को बहकाकर उनके परिवारों के आभूषण और नकदी हड़पने का गंभीर आरोप लगा है। पुलिस ने दो अलग-अलग शिकायतों के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। कस्बा निवासी चंद्रभान सिंह ने मंगलवार को थाने में तहरीर देते हुए बताया कि मोहल्ले का एक युवक कैंटीन की दुकान की आड़ में चरस, स्मैक और भांग बेचता है। इस दुकानदार ने उसके किशोरवय बेटे को भी नशे का आदी बना दिया है। नशे का उधार बढ़ जाने पर दुकानदार ने किशोर बेटे को डरा-धमकाकर उसकी मां के सोने की चेन, अंगूठी, कुंडल और चांदी की दो जोड़ी पायल आदि आभूषण मंगाकर हड़प लिए। किशोर से सख्ती से परिजनों ने पूछताछ की तो उसने पूरे मामले की जानकारी दी। उधर, कस्बा निवासी कश्मीर सैनी ने भी थाने में शिकायत देते हुए कहा है कि दुकानदार उनके बे...