लखीमपुरखीरी, जुलाई 19 -- जमुनाबाद कृषि महाविद्यालय में कैंटीन संचालक के साथ मारपीट का मामला प्रकाश में आया है। कैंटीन संचालक ने पुलिस को तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज किए जाने की मांग की है। लक्ष्मीनगर कॉलोनी निवासी कैंटीन संचालक सुनील कुमार बाजपेई ने शनिवार को जमुनाबाद कृषि महाविद्यालय परिसर में कुछ छात्रों द्वारा मारपीट और लूटपाट की गंभीर आरोप लगाएं हैं। सुनील वाजपेई का कहना है कि वह जमुनाबाद कृषि महाविद्यालय परिसर में कैंटीन का संचालन करते हैं। हर रोज की तरह वे शनिवार को भी दोपहर करीब 12 बजे कैंटीन पहुंचे थे। उस समय कॉलेज में छात्रों की उपस्थिति थी और कुछ छात्र कैंटीन में खाना खा रहे थे। इसी दौरान अर्पित, सोनू नामक छात्रों समेत चार-पांच अन्य छात्रों ने कैंटीन में पहुंचकर अचानक गाली-गलौच शुरू कर दी। उनका कहना है कि जब उन्हें रोकने का प्रयास क...