मेरठ, अक्टूबर 10 -- परतापुर क्षेत्र में दिल्ली रोड पर बुधवार रात शराब ठेके की कैंटीन में शराब पी रहे दो पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। दोनों ओर से लाठी-डंडे चलने लगे और कैंटीन के बाहर पथराव हो गया। अचानक हंगामे से सड़क पर भगदड़ मच गई। पुलिस ने मौके से तीन युवकों को हिरासत में लिया है। दिल्ली रोड पर एक इंटर कॉलेज के सामने मॉडल शॉप में अंदर अवैध रूप से कैंटीन चलाई जा रही है। बुधवार रात कैंटीन में शराब पीते समय दो युवकों में विवाद हो गया। दोनों ने फोन कर साथियों को बुला लिया और हाथापाई हो गई। दोनों पक्षों ने बाहर निकलकर सड़क पर लाठी-डंडे और पथराव शुरू हो गया। कई लोग चोटिल हो गए और सड़क पर भगदड़ मच गई। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो आरोपी भाग खड़े हुए। पुलिस ने पीछा कर तीन युवकों को दबोच लिया। सीओ ब्रह्मपुरी ने बताया तीन युवकों को हि...