सहरसा, सितम्बर 8 -- सहरसा। सदर थाना क्षेत्र के जेपी पार्क समीप केंटीन संचालक गौतम नगर निवासी महेश भारद्वाज ने रूपया सहित अन्य सामानों की चोरी का रिपोर्ट दर्ज कराया है।पीड़ित ने बताया कैंटीन का ताला तोड़कर करीब 11 हजार रूपये सहित लगभग 30 हजार रुपये कीमत का सामान चोरी कर लिया।चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरा में भी कैद हो गई है। पीड़ित ने सदर थाना में आवेदन देकर कार्रावाई करने की मांग की है।पीड़ित के आवेदन पर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...