मुरादाबाद, जुलाई 10 -- कैंटीन में घुसकर तोड़फोड़ करने व मारपीट और गाली गलौज करने का आरोप लगाते हुए पीड़ित ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। कोतवाली क्षेत्र के गांव फरीदनगर निवासी अताहुर्रहमान रहमान ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर कहा कि उसने अपने घर में ही कैंटीन खोल रखी है। आरोप है कि बीती 6 जुलाई की सुबह करीब 10:45 बजे गांव के कुछ व्यक्ति रंजिशन कैंटीन में आए और उसे व उसके भाई सनाउरहमान के साथ मारपीट करने लगे, साथ ही दुकान का सामान भी तोड़फोड़ दिया और जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस को शिकायती पत्र लेकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...